सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 अभिनेता
10.क्रिस इवान
क्रिस इवान इस सूची में दसवें नंबर पर हैं और उनकी कुल आमदनी 237 करोड रुपए रही। क्रिस इवान ‘कैप्टन अमेरिका ‘ फिल्म में मुख्य किरदार निभा चुके हैं इसके अलावा क्रिस इवान एवेंजर्स, गिफ्टेड, फैंटास्टिक फोर जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।
9.सलमान खान
सलमान खान’ दूसरे भारतीय अभिनेता है जो इस सूची में अपना नाम दर्ज करवा पाए हैं। 2018 में सलमान खान की कुल आमदनी 269 करोड रुपए रही । 2018 में सलमान खान रेस-3 और लवयात्री फिल्म में नज़र आये।बॉलीवुड के तीनो खानों में सबसे ज्यादा फेन फॉलोइंग रखने वाले सलमान खान 2019 में भी कई बड़े बजट की फिल्मो में दिखाई देंगे।
8.एडम सैंडलर
एडम सैंडलर 276 करोड रुपए की आमदनी के साथ इस सूची में आठवें नंबर पर हैं। एडम सैंडलर जैक एंड जिल, ग्रोन अप, जस्ट गो विद इट जैसी फिल्मों में कार्य कर चुके हैं।
7.अक्षय कुमार
बॉलीवुड अभिनेता ‘अक्षय कुमार’ भी इस सूची में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं। 283 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अक्षय कुमार इस सूची में सातवें नंबर पर है। पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही है। यही कारण है कि अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने वाले अभिनेता है।
6.विल स्मिथ
अभिनेता ‘विल स्मिथ’ इस सूची में छठे स्थान पर हैं और 2018 में उनकी कुल आमदनी 293 करोड़ों आंकी गई है। अभिनेता विल स्मिथ मैन इन ब्लैक, इंडिपेंडेंस डे, सुसाइड स्क्वाड, बॉयज जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।
5.जैकी चैन
‘जैकी चैन’ हॉन्गकांग फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता है जो अपने मार्शल आर्ट के लिए काफी प्रसिद्ध है। 318 करोड़ की कुल आमदनी के साथ इस सूची में जैकी चैन पांचवें नंबर पर रहे। कराटे किड्स, पुलिस स्टोरी, कुंग फू योगा आदि उनकी प्रसिद्ध फिल्में हैं।
4.क्रिस हेम्सवर्थ
हॉलीवुड स्टार ‘क्रिस हेम्सवर्थ ‘ 451 करोड़ रुपए की आमदनी के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। क्रिस हेम्सवर्थ थोर, एवेंजर, मेन इन ब्लैक, रेड डान जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
3.रॉबर्ट डॉउनी जूनियर
रॉबर्ट डॉउनी जूनियर ‘आयरन मैन’ फिल्म से रातों रात स्टार बन गए थे और वह इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 2018 में उनकी कुल आमदनी 566 करोड रुपए रही। आयरन मैन सीरीज के अलावा रॉबर्ट डॉउनी जूनियर एवेंजर, शेरलॉक होम्स,ड्यू डेट आदि फिल्मों में भी कार्य कर चुके हैं।
2.ड्वेन जॉनसन( द रॉक
इस सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है अभिनेता ‘ड्वेन जॉनसन’ ने जिनकी कुल आमदनी 867 करोड रुपए रही। WWE रेसलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने बहुत ही जल्द हॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 2018 में ड्वेन जॉनसन जुमांजी, स्काईस्क्रैपर और रैंपेज जैसी फिल्मों में नजर आए और उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया यही कारण है कि वह इस सूची में दूसरे नंबर पर है।
1.जॉर्ज क्लूनी
फोर्ब्स की सूची में जो अभिनेता टॉप पर आते हैं उनका नाम है ‘जॉर्ज क्लूनी’। जॉर्ज क्लूनी की 2018 में कुल आमदनी 1672 करोड़ रुपए आंकी गई है। जॉर्ज क्लूनी Ocean11,12,13 और जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में कार्य कर चुके हैं।
तो दोस्तों यह कि फॉर्ब्स पत्रिका की 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 अभिनेताओं की सूची।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)